बीकानेर: कोटगेट पुलिस ने छल कपट करने वाले आरोपी को दबोचा

बीकानेर: कोटगेट पुलिस ने छल कपट करने वाले आरोपी को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छल कपट से खाते का चैक चोरी कर रुपए हड़पने के मामले में कोटगेट पुलिस ने आरोपी शिवसिंह पुत्र मालसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक राजकुमार मोहता पुत्र मगनलाल मोहता ने रिपोर्ट दी कि आरोपी शिवसिंह पुत्र मालसिंह चौहान निवासी कृपाल भैरू मंदिर के सामने वाली गली सर्वोदय बस्ती पीएस नयाशहर को उधार रुपए 85 हजार दिये थे जिससे मांगे गये तो समय पर नहीं दिये अपने दोस्त विक्रमसिंह नरूका के खाते का चैक चोरी कर आरोपी ने अपने हस्ताक्षर कर मुस्तगीस को दे दिया। मुस्तगीस के रुपये हड़पने चाहे दिये रुपऐ लौटाये नहीं जिस पर प्रकरण दर्ज किया। इस प्रकरण की तफ्तीश अशोक अदलान हैड कानि. को सुपुर्द की गई थी। तफ्तीश से आरोपी शिव सिंह के विरूद्ध जुर्म धारा 420, 406, 379 भादस प्रमाणित पाया है जिसको आज गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |