बीकानेर : कोलायत थाने को मिले 8 पुलिस पद, सीएम ने की घोषणा

बीकानेर : कोलायत थाने को मिले 8 पुलिस पद, सीएम ने की घोषणा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विधानसभा में की गई घोषणा की अनुपालना में राज्य सरकार ने पुलिस हिरासत में रखे गए बंदियों का खुराक भत्ता 30 रूपये से बढ़ाकर 70 रूपये प्रतिदिन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने आज इस आशय की घोषणा की। बजट घोषणा 2020-21 के तहत पश्चिमी राजस्थान में औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के उद्देश्य से बीकानेर जोधपुर, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के चिन्हित पुलिस थानों को 9 अतिरिक्त मोबाईल यूनिट्स के लिए 36 कांस्टेबल के पद सृजित किये जाने को मंजूरी दी है। इनमें से 16 पद पुलिस थाना नगाणा (बाड़मेर), में 8 पद पुलिस थाना कोलायत (बीकानेर) 8 पद पुलिस थाना ढढ़ू , (जोधपुर ग्रामीण), तथा 4 पद पुलिस थाना सांकड़ (जैसलमेर) में सृजित होंगे। गृह रक्षा विभाग में 4 नवीन अस्थाई पद सृजित करने को भी मंजूरी दी है। इनमें एक पद सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, एक कनिष्ठ विधि अधिकारीए एक कनिष्ठ सहायक एवं एक पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |