Gold Silver

बीकानेर/ दरवाजा खटखटाया तो वहां दूसरा व्यक्ति निकला, दोनों को देखकर पत्नी से पूछा कि यह कौन है ? , केस दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। न्यायालय इस्तगासा परिवादी प्रदीप शर्मा पुत्र छित्रमल शर्मा वार्ड नंबर 32 मिनी मार्केट सूरतगढ़। ने अमिता पुत्री लक्ष्मी नारायण हाल कृषि मंडी लुणकरनसर आईसीआई बैंक क्रमिक। परिवादी की मेडिकल की दुकान है। जबकि उसकी पत्नी लूणकरणसर में रहती है। पिछले कुछ महीने से आना जाना बंद था। शनिवार को सूरतगढ़ आती थी। लेकिन कुछ दिनों बाद आना बंद कर दिया पूछने पर कहती बैंक का काम है। दिनांक 4 जून 2022 को अमिता ने सूचना दी कि आज सूरतगढ़ आ रही हूं। पति प्रदीप शर्मा 8:30 बजे तक इंतजार किया वह पहुंची नहीं। फोन किया तो उठाया नहीं। फिर सूरतगढ़ से रवाना हुआ और रात्रि 3:30 बजे लूणकरणसर पहुंचा। मकान मालिक से पूछा तो उसने कहा वह ऊपर अपने कमरे में अपने पति के साथ है। उसका पति सकते में पड़ गया। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो वहां दूसरा व्यक्ति निकला। दोनों को देखकर उसने अपनी पत्नी से पूछा कि यह कौन है। तो उसे धक्का दे दिया और मारपीट की। उसका बैग और घड़ी रख ली और ₹530 छीन लिया। अश्लील गालियां निकालने लगी और कहा मेरा पति यही है। तुम यहां से चले जाओ वरना तुमको मैं मुकदमे में फंसा दूंगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कि।

Join Whatsapp 26