Gold Silver

बीकानेर/ किशोर तीन दिन से लापता, परिजन परेशान, ढूंढऩे में कीजिए मदद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर तीन दिन से घर से लापता है । परिजन उसे तलाश कर काफी परेशान हो गए है। सोमवार को परिजन थाने पहुंचे और थानाधिकारी से किशोर को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
किशोर की मां शारदा देवी पत्नी भानीनाथ सिद्ध ने थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को बताया कि उसका पुत्र मुरली सिद्ध 27 नवबंर को सुबह 10 बजे घर से बिना बताएं निकल गया व परिजनों ने उसे ढूंढने के कई असफल प्रयास किए है। किशोर का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं किशोर नजर आए तो वे पुलिस को या 9783565068 नम्बरों पर सूचना देवें।

Join Whatsapp 26