Gold Silver

बीकानेर/ कॉल्ड ड्रींक में जहर मिलाकर मेरी बेटी को मार दिया, 6 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दहेज के खातिर विवाहिताओं को तंग परेशान करने के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ का है, जहां दहेज के खातिर महिला को तंग परेशान किया गया व कोल्डड्रींक में जहर मिलाकर उसे पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतका के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ़ करेंगे।
आरोप है कि सेठाराम पुत्र मुन्नीराम, ओमा देवी, लीलाराम, मुन्नीराम, रतनलालन, पालाराम निवासी रानासर तहसीलश्रीडूंगरगढ़ ने एक राय होकर उसकी पुत्री को दहेज के खातिर तंग परेशान किया । साथ ही उक्त लोगों ने उसकी बेटी को कोल्डड्रींक में जहर मिलाकर उसे पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26