
बीकानेर/ आधी रात को नाबालिग का अपहरण, भाई ने इन पर जताया शक





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर । संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आधी रात को नाबालिग का अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह मामला लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। लड़की के भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि रात्रि को लगभग 1: 30 बजे रामप्रताप पुत्र तोलाराम राकेश पुत्र ईश्वर राम निवासी चक 258 हरियासर राजाराम निवासी महादेववाली प्रेम निवासी शेखसर उक्त चारों ने मिलकर उसकी नाबालिग बहन का अपहरण कर ले गए। राजाराम और प्रेम ने यह कृत्य किया है । मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |