
बीकानेर : बालिका को किडनैपर कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नई गाड़ी जब्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में घर के आगे से 15 वर्षीया नाबालिग बालिका को जबरन अपनी कार में अपहरण कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे में ही गिरफ़्तार कर लिया है। मामले के अनुसंधान अधिकारी सीओ धर्माराम गिला ने बताया कि आरोपी देवनारायण कालोनी का निवासी है एवं बालिका ने 25 दिसम्बर की रात्री की घटना होने की जानकारी देते हुए 26 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद बीकानेर ले जा कर मेडिकल बोर्ड से बालिका का मेडिकल मुआयना करवाया गया। आरोपी युवक की तलाश में मुखबीर लगाए गए एवं आज उसके भागने की फिराक में दुष्कर्म एवं अपहरण में प्रयोग की गई गाडी के साथ ही कस्बे के घूमचक्कर पर गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी युवक की उम्र करीब 26 वर्ष है एवं मूल निवासी सरदारशहर तहसील के गांव घडसीसर का है। आरोपी का परिवार पिछले करीब तीन वर्षों से श्रीडूंगरगढ़ में ही रह रहा है एवं आरोपी पीडिता की कालोनी में ही रह रहा है।


