
बीकानेर- व्यक्ति का किया अपहरण,खाली चैक और स्टांप पर करवाए हस्ताक्षर






बीकानेर। जबरदस्ती गाड़ी में ले जाने और खाली चैक,स्टांप पर साइन करवाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी पन्नालाल पुत्र सांवरलाल निवासी जीवणनाथ बगेची के पास ने नयाशहर थाने में न्यायालय के आदेश से दयालचंद रेगर,सुरज रेग निवासी रथखाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।घटना 1 दिसम्बर 2020 करमीसर रोड़ की हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह लक्ष्मीनाथ मंदिर जाकर करमीसर की तरफ जा रहा था। अचानक पीछे से आरोपी व उसके साथ दो अन्य व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर आए। आरोपियों ने प्रार्थी को सूरज की मोटर साइकिल पर बैठा लिया। आरोपियों के साथ आए दो अन्य व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल लेकर उनके पीछे पीछे आने लगे। आरोपी प्रार्थी को ऊन मंडी ले गए जहां प्रार्थी ने शोर मचाया तो आरोपी प्रार्थी को रथखाना सुरज के घर ले गए। आरोपियों ने वहां ले जाकर पहले तो आरोपी के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद प्रार्थी को घर में बंद कर दिया। आरोपियों ने प्रार्थी को डरा धमका कर करीब पांच-छ खाली चैक पर साइन करवा लिए और साथ में खाली स्टाम्प पर भी साइन करवा लिए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


