बीकानेर / लिफ्ट देने के बहाने किया अपहरण, केस दर्ज

बीकानेर / लिफ्ट देने के बहाने किया अपहरण, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव जाखासर नया में गत 15 अप्रैल को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाने एवं बाद में अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जाखासर निवासी भवरसिंह राजपूत गत 15 अप्रैल को खल-चूरी व अन्य सामान लेने श्रीडूंगरगढ़ आया था। वापसी में शाम करीब 7 बजे वह गांव के ही सहीराम जाट की गाड़ी में बैठ कर गांव लौट रहा था। भंवरसिंह को गांव लौटने पर अपने भाई श्रवणसिंह की ढ़ाणी में जाना था तो आरोपी सहीराम ने उसे ढ़ाणी तक छोड़ देने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में गांव के ही भारूराम जाट को भी सहीराम ने साथ ले लिया। भंवरसिंह आरोपी सहीराम जाट एवं भारूराम जाट से लाखों रुपए मांगता है एवं इस कारण आरोपियों ने भंवरसिंह को श्रवणसिंह की ढ़ाणी छोड़ने के बजाए जबरन अपने साथ कुण्डिया तलाई ले गए। वहां अन्य आरोपी रामदेव, राजूराम, मुखराम भी आ गए एवं पांचों जनों ने एकराय होकर भंवरसिंह के साथ मारपीट की। मारपीट में भंवरसिंह के सर में, पसलियों में चोटें आई। आरोपियों ने उससे दस हजार रुपए एवं गले में पहनी हुई सोने की मुर्ति भी छीन ली। इस संबंध में घायल के भाई लालसिंह ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सुपुर्द की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |