बीकानेर: 11 लोग बैठे अनशन पर, तीन की तबीयत बिगड़ी

बीकानेर: 11 लोग बैठे अनशन पर, तीन की तबीयत बिगड़ी

बीकानेर। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को 11वें दिन भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने का विरोध में धरना जारी रहा। बाजार भी बंद रहा। आंदोलन को तेज करते हुए धरना स्थल पर 11 लोगों ने अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे तीन जनों की शाम को तबीयत खराब हो गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। खाजूवाला को जिला बनाने या बीकानेर जिले में शामिल करने की मांग की जा रही है। अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानेगी, तब तक अनशन जारी रहेगा। युवाओं ने वाहन रैली निकाली और एसडीएम को मांग का ज्ञापन सौपा। गौरतलब है की आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी समिति को आश्वासन दिया है कि खाजूवाला व छतरगढ़ को यथावत बीकानेर में रखने को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता का जल्द समाधान निकाला जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |