
खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने का विरोध तेज,सात दिन से बाजार बंद






बीकानेर। खाजूवाला तहसील को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। पिछले सात दिन से बाजार बंद है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट स्कूल तक बंद किए जा रहे हैं, जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं हाे रही। रविवार को भी आंदोलन के लिए क्षेत्र के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। एसडीएम कार्यालय के सामने खाजूवाला बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहा और सभी यूनियन व संगठनों के समर्थन के साथ बाजार भी पूरी तरह बंद सफल रहे। खाजूवाला सहित प्रत्येक गांव-ढाणियों से जत्थे के रूप में युवा से बुजुर्ग तक जन आंदोलन में पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब सिर्फ लोगों की खाजूवाला शहर से लेकर गाँव-ढाणी तक एक ही स्वर में मांग हैं कि खाजूवाला तहसील के टुकड़े किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं हैं।


