
बीकानेर : कोरोना के चलते इस बार नहीं होगी करणी माता ओरण की 12 कौसी परिक्रमा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण इसबार कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को देशनोक करणी माता ओरण की 12 कौसी परिक्रमा का आयोजन नही होगा।श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी करणी भक्तो को सूचित किया है। मन्दिर प्रन्यास द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिक्रमा मार्ग में सभी प्रकार के यातायात पर पाबंदी रहेगी।परिक्रमा मार्ग व मन्दिर के आसपास दीप प्रज्वलन पर रोक रहेगी।ओरण परिक्रमा मार्ग पर किसी भी प्रकार की लंगर,प्रसाद वितरण,टेंट ,ढाबा व दुकान लगाने पर पूर्णयता पाबंदी रहेगी।प्रन्यास द्वारा स्पस्ट चेतावनी दी गई है कि प्रन्यास द्वारा जारी पाबंदी की शर्तों का उलंघन करनेवालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



