Gold Silver

बीकानेर / कन्हैयालाल झंवर हुए एक्टिव, लगातार कर रहे है जनसुनवाई

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर, 30 दिसम्बर।

पूर्व संसदीय सचिव और पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ चुके दिग्गज नेता कन्हैयालाल झंवर आज नोखा रोड़ के वार्ड 29 पहुंचे। जहां पर झंवर ने आमजन से बातचीत की। झंवर के पहुंचते ही लोगों ने समस्याओं की झडी लगा दी। झंवर ने तुरंत मौके से ही यूआईटी के अधिकारियों को फोन किया और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की बात की। इस दौरान झंवर ने लोगों को समस्याओं से लेक बातचीत भी की। झंवर इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ता के घर पर मौत के बाद बैठने भी गए । इस दौरान पूर्व पार्षद नंदराम, कैलाश विश्रोई, मांगीलाल मूंड, हरिराम गोदारा, ताराचंद गोदारा, कैलाश, ओम जोशी, शिव जोशी,लालचंद ढ़ाका सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26