बीकानेर: कलयुगी मामा: मामा ने रिश्तों को किया तार-तार, 7 साल की मासूम भांजी से मिटाई अपनी हवस

बीकानेर: कलयुगी मामा: मामा ने रिश्तों को किया तार-तार, 7 साल की मासूम भांजी से मिटाई अपनी हवस

बीकानेर। रिश्ते तार तार हुए दो मामा ने अपनी ही भांजी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। हवस मिटाने में इंसान ना उम्र देख रहा है ना रिश्ते। अब सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। बीकानेर निवासी बच्ची से यूपी निवासी उसके‌ दो मामा व एक अन्य पर इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने का आरोप है। बीकानेर के महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज हुई है। महिला थाना सब इंस्पेक्टर रजनदीप कौर ने बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल गई हुई थी। डिलीवरी की वजह से एक साल वहीं थे। इसी दौरान करीब सात माह पूर्व आरोपी पीयूष, मंगल व विकास ने बच्ची से दुष्कर्म किया। अप्राकृतिक मैथून का प्रयास करने का भी आरोप है। प्रथम दो आरोपी रिश्ते में बच्ची के मामा लगते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376(2), 376(3), 376डी बी आईपीसी व 5जी, 5एन, 6 पोक्सो 2012 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल यूपी का होने की वजह से जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर एसपी बीकानेर के मार्फत यूपी के संबंधित जिला एसपी को ट्रांसफर की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |