[t4b-ticker]

बीकानेर/ अभी-अभी दाल मिल में लगी भीषण आग, दमकल व पुलिस मौके पर, मजदूरों को निकाला जा रहा है बाहर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अभी अभी खारा औद्योगिक क्षेत्र में एक दाल मिल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है । पता चला है कि यह आग मीमाणी एग्रो फैक्ट्री में लगी है। आग की सूचना मिलते ही जामसर पुलिस मय जाब्ते व दमकल मौके पर पहुंच गई है।
जामसर पुलिस के सब इंस्पेक्टर गयारसी लाल ने बताया शार्ट सर्किट के चलते यह आग फैक्ट्री में रखे बारदाने में लगी, ओर कुछ ही समय के अंतराल में आग ने भीषण रूप ले लिया है। पुलिस व आसपास के मजदूरों की मदद से फेक्ट्री के अंदर काम करने वाले मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा था।

Join Whatsapp