
बीकानेर/ अभी अभी मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में सामान्यत जुलाई के पूरे महीने में वाली बारिश का कोटा शुरू के 17 दिन में ही पूरा हो गया । अच्छी बारिश का ही नतीजा है कि इस बार सूखे की मार झेल रहे पाली जिले के जवाई बांध में पानी आने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि जिले को अब अक्टूबर तक पीने के पानी की प्रॉब्लम नहीं होगी। राजस्थान में अब तक सामान्य से 52 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बरसात झालावाड़ जिले में हुई है।
वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले तीन घंटे तक में बारिश की संभावना जतायी है। विभाग के अनुसार अजमेर , जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इस अवधि के दौरान चूरू, नागौर, और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन / आकाशीय बिजली के साथ एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है।


