
बीकानेर: ससुर से मजाक पड़ा भारी, युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पढ़े खबर




बीकानेर: ससुर से मजाक पड़ा भारी, युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पढ़े खबर
बीकानेर। रिश्तेदारों के बीच मजाक के दौरान कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के खारी चारणान में 10 जनवरी की दोपहर की बताई जा रही है। इस संबंध में खारी चारणान निवासी कालुनाथ ने ओकारनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थी के अनुसार, काश्तकार ओकारनाथ का जवाई मूलनाथ उसके मामा का बेटा है। कालुनाथ ने बताया कि उसने अपने मामा के बेटे मूलनाथ से मजाक किया, जिस पर मूलनाथ के ससुर ओकारनाथ नाराज हो गया और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




