[t4b-ticker]

बीकानेर : डीएसटी व नाथा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, लाखों रुपए की एमडी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : डीएसटी व नाथा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, लाखों रुपए की एमडी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले में डीएसटी व नाल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने करमीसर वार्ड नंबर 23 निवासी फिरोज पुत्र जमालदीन को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 48 ग्राम एमडी बरामद की है। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। अब पुलिस पता लगाएगी कि आरोपी यह नशा कहां से लाया और आगे कहां ले जा रहा था। इसके अलावा कितने समय से यह अवैध काम कर रहा था और कौन-कौन लोग इस अवैध काम में शामिल है। कार्रवाई करने वाली टीम में नाल पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार मय टीम सहित डीएसटी टीम से एएसआई रामकरण सिंह, एएसआई दीपक यादव, हेड कांस्टेबल कानदान, महावीर लखविंदर व सिपाही करनपाल शामिल रहें।

Join Whatsapp