बीकानेर : जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने लापरवाही पर दो को किया निलंबित, तीन को चार्जशीट

बीकानेर : जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने लापरवाही पर दो को किया निलंबित, तीन को चार्जशीट

बीकानेर : जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने लापरवाही पर दो को किया निलंबित, तीन को चार्जशीट
बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवर लाल ने बुधवार को जिला वृत्त अधिकारियों की बैठक जोनल अभियंता कार्यालय में ली। उन्होंने वृत्तवार उपखंडों के टी एंड डी लॉसेज़ तथा राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में आ रही विभिन्न समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फील्ड स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य करें। टीम भावना से काम करने और नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से बेहतर परिणाम हासिल करने को कहा। उन्होंने कृषि कनेक्शन जारी करने के संबंध में चर्चा की। लंबित कृषि कनेक्शनों पर असंतोष व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को रबी सीजन से पूर्व सभी लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। कनेक्शन से जुड़ी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी ली तथा समय पर सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आगामी सीजन में संभावित वोल्टेज समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि पिछले सीजन में आई वोल्टेज संबंधी समस्याओं को इस बार न्यूनतम स्तर तक सीमित किया जाए। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने तथा समय पर नए कनेक्शन जारी करने के लिए सभी फील्ड अभियंताओं को निर्देशित किया। विजिलेंस लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विजिलेंस टीम बनाकर उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कनेक्शनों के संबंध में चर्चा की गई। प्रबंध निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ऐसे कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं में फैली भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों के बारे में जागरूक किया जाए तथा इस संबंध में सही जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाए। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने तकनीकी कर्मियों को सेफ्टी किट वितरित किए और निर्देश दिए कि फील्ड में सही ढंग से इनका उपयोग किया जाए। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले अभियंताओं के विरुद्ध निलंबन व चार्जशीट देकर कार्यवाही करने के निदेशक (तकनीकी) को निर्देशित किया। प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया और उपभोक्ता हित में अधिकारियों को तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। बैठक में सतर्कता टीम द्वारा नोखा के काकड़ा गांव में एक साथ 8 अवैध ट्रांसफार्मर उपयोग में लेकर विद्युत चोरी पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी रखे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंध निदेशक ने क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता अजय पाल सिंह व तकनीकी कर्मचारी राजेंद्र कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के लिए तथा इसके साथ लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले सहायक अभियंता नापासर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) नोखा, कनिष्ठ अभियंता भामटसर के विरुद्ध चार्जशीट की कार्यवाही के लिए निदेशक (तकनीकी) को निर्देशित किया। बैठक में निदेशक (तकनीकी) वीके छंगाणी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (मुख्यालय) अशोक गोयल, अधीक्षण अभियंता जिला वृत्त भूपेंद्र भारद्वाज एवं जिले के समस्त अधिशासी एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |