बीकानेर/ जोधासर सरपंच पति निलंबित, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

बीकानेर/ जोधासर सरपंच पति निलंबित, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जोधासर ग्राम पंचायत के सरपंच पति को 11 मार्च से निलम्बित किया गया है। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा बकानेर ने जारी किए है। जानकारी के अनुसार भंवरसिंह तंवर पुत्र अभयसिंह तंवर गांव झंझेऊ जो लखासर में सैकेण्ड ग्रेड पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित है।

इनकी पत्नी निरंजन कंवर जो कि जोधासर ग्राम पंचायत की सरपंच है। ड्यूटी के दरम्यान चुनाव-प्रसार करने और अन्य भूमिका पाए जाने पर भंवरसिंह के विरूद्ध विभागीय जांच शुरू करते हुए इन्हें राजस्थान असैनिक सेवाएं वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील 1958 के नियम-13 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 मार्चसे निलंबित किया गया है।

 

निलंबन काल में भंवरसिंह, शिक्षक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखासर श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खाजूवाला बीकानेर रहेगा व इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए है। शिकायकर्ता भंवरसिंह जोधासर (सरपंच प्रत्याशी) ने बताया कि भंवरसिंह जो कि सरकारी शिक्षक होते हुए चुनाव प्रचार किया, जो कि नियमों के विपरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज दिनांक तक ग्राम पंचायत में कोई भी बैठक नहीं हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |