बीकानेर : जेएनवीसी पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

बीकानेर : जेएनवीसी पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

– पुलिस थाना जयनारयण व्यास कॉलोनी
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही अनुसंधान थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण मय ओमप्रकाश सिगड़ सउनि, सवाईसिंह कानि. की टीम द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक नकबजनी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौरतलब रहे कि 15 जून को जुगल किशोर पुरोहित पुत्र विजय शंकर पुरोहित निवासी शिवबाड़ी ने मामला दर्ज कराया कि कोरल इन्फ्रा प्रा. लि. की बिल्डिंग पवनपुरी में निर्माणधीन में चौकीदार की अनुपस्थिति में रात्रि को अज्ञात व्यक्ति टैक्सी लेकर आये और 80 आरसीसी की लोहे की प्लेटे चुराकर ले गए। उक्त मामले में पुलिस ने धारा 457, 380 भादस के तहत मामला दर्ज किया था।

फुटेज खंगालने पर घटनाक्रम का चला पता
अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज श्यामलाल हैड कानि. अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर बीकानेर का सहयोग सराहनीय व तत्परता पूर्व कर फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध टैक्सी घटनास्थल से क्षेत्र से गुजरती हुई नजर आई जिसका सत्यापन करने पर वारदात में प्रयुक्त टैक्सी होने से टैक्सी को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |