Gold Silver

बीकानेर : जेएनवीसी पुलिस ने दबोचे गए दो युवकों को फिर लिया रिमांड पर, जानिए पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस ने चोरी के मामले में पूर्व में दबोचे गए चोरों को फिर से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रताप जाट पुत्र रेंवतराम निवासी मौलानिया थाना जामसर हाल तिलक नगर व ताराचंद्र पुत्र राजवीर कुम्हार निवासी सूरतगढ़ हाल रामपुरा बस्ती को 12 जुलाई को मुकदमा नंबर 169/19 में दबोचा था।
आरोपियों ने पूछताछ में मुकदमा नंबर 125/19 की वारदात भी कबूली थी। बता दें कि आरोपियों ने पहली चोरी 8 मई 2019 को उदासर स्थित डिफेंस कॉलोनी के उत्तम सिंह राजपूत के स्वर्गवासी भाई के बंद पड़े मकान में की थी वहीं दूसरी चोरी 9 जून 2019 को केके कॉलोनी के पुष्पेंद्र सिंह राजपूत के यहां की थी। इसके अलावा पुलिस ने एक बाल अपचारी भी निरुद्ध किया था।

Join Whatsapp 26