
बीकानेर:अपहरण कर जंवाई ने कर दी ससुर की हत्या






बीकानेर। दहेज प्रकरण के विवाद के चलते एक जंवाई ने अपने ही ससुर का अपहरण कर उसकी हत्या कर देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बरसिंहसर निवासी सहीराम पुत्र दीपाराम ने सुबह अपने ससुर नाथूसर निवासी दुर्गाराम का अपहरण कर लिया। जिसे वे घडसीसर रोड स्थित मोहन टावर के पास ले आए और यहां मारपीट की। जिससे दुर्गाराम की मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्गाराम के शव को कब्जे में लिया और पीबीएम स्थित मोर्चरी पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और इस बात का पता लगा रही है कि वास्तव में दुर्गाराम की उसी के दामाद ने दहेज प्रकरण को लेकर चल रहे विवाद के चलते मारा है या परिजनों ने महज आरोप लगाया है।


