
बीकानेर : अवैध विद्युत कनेक्शन काटने पर बीकेईएसएल के अधिकारी पर तलवार से हमला, गंभीर रूप से घायल




अवैध विद्युत कनेक्शन काटने पर बीकेईएसएल के अधिकारी पर तलवार से हमला, गंभीर रूप से घायल
बीकानेर। अवैध बिजली का कनेक्शन काटने पर कुछ लोगों ने बिजली कम्पनी बीकेईएसएल के एक अधिकारी पर तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है । तीन अपराधी फरार हैं ।
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीकेईएसएल के अधिकारी लक्ष्मण चौधरी अपने सहायक अभियन्ता के साथ गैरसरिया और पठानों के मौहल्ले में अवैध हुकिंग हटाने गए थे। करीब 20 घरों से अवैध हुकिंग हटाई गई, इनमें स्थानीय निवासी अकबर व उसकी भानजे शौकत के भी अवैध हुकिंग हटाए गए। बाद में लक्ष्मण व उनके साथी दोपहर में अपने कार्यालय आ गए। करीब पौने तीन बजे अकबर में अपने मोबाइल से लक्ष्मण को धमकाते हुए कहा कि तुम ऑफिस के बाहर आओ, हम तुम्हें जान से मार देंगे। जब लक्ष्मण बाहर नहीं आए तो अकबर अपने एक साथी के साथ ऑफिस में आकर कहने लगा कि तुम मना करने के बावजूद बार-बार मेरा कनेक्शन काट देते हा और फिर मारने की धमकी देने लगा। अकबर पिछले एक महीने से लक्ष्मण को मारने की धमकी दे रहा है। शाम को लक्ष्मण अपने पवनपुरी ऑफिस जा रहा था तभी लक्ष्मण और शौकत अपने दो अन्य साथियों के साथ ऑटो से आया और उसके एक साथी ने लक्ष्मण की छाती पर तलवार से मारी जिससे वे गिर गए। इसके बाद चारों लोग लक्ष्मण के साथ मारपीट करने लगें। जब यहां भीड़ एकत्र हो गई तो चारों भाग गए। लक्ष्मण के छाती, कन्धे पर पीठ पर गंभीर चोटें आई है। सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया। पता चला है कि पुलिस एक अपराधी शौकत को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन फरार हैं ।




