
बीकानेर : जेसीबी मशीन सहित चालक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला






खाजूवाला क्षेत्र में वन विभाग की जिप्सम माफिया के खिलाफ कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में वन विभाग की जिप्सम माफिया के खिलाफ कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की जमीन से रास्ता बनाकर जिप्सम खोदने का प्रयास करने के मामले में जेसीबी मशीन सहित चालक श्योपतराम को गिरफ्तार किया। यह कार्यवही बेरिंयावाली क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने की।


