Gold Silver

जयपुर से आई फ्लाइंग टीम ने जाते-जाते कर डाली बोतल की डिमांड!

– बीकानेर के प्रशासनिक गलियारों में गपशप !
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीते सोमवार को बीकानेर पहुंची प्रशासनिक सुधार विभाग की फ्लाइंग टीम जाते-जाते चर्चा का विषय बन गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बीकानेर पहुंची प्रशासनिक सुधार विभाग की फ्लाइंग टीम ने बीकानेर के प्रसिद्ध भुजिया-रसगुल्ले रिश्वत में लेने और उसके बाद अधिकारियों द्वारा की गई डिमांड प्रशासनिक गलियारों में गपशप का कारण बन गई। मामला बोतल से जुड़ा होने के कारण सरकारी महकमें में इसकी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। अब कार्यालयों में इस बोतल को लेकर कर्मचारी खुसर-फुसर कर रहे है। बताया जा रहा है कि फ्लाइंग टीम के अधिकारी भुजिया-रसगुल्ले रिश्वत में लेने  के बाद बोतल की भी डिमांड कर ली। यह बात जिले के आला अधिकारियों के कानों तक भी पहुंच चुकी है।

Join Whatsapp 26