
आपको भी करना है बीकानेर-जयपुर- दिल्ली फ्लाइट से सफर, तो पहले पढ़े ये खबर





आपको भी करना है बीकानेर-जयपुर- दिल्ली फ्लाइट से सफर, तो पहले पढ़े ये खबर
बीकानेर। बीकानेर से जयपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट गुरुवार को रद्द रहेगी। एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह बघेला ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। एयरलाइन कंपनी ने सभी यात्रियों को इसकी सूचना पहले ही उपलब्ध करा दी है। बीकानेर नाल एयरपोर्ट से हाल ही में सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को संचालित हो रही इस फ्लाइट के कैंसिल होने से यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। यह उड़ान व्यापारियों, छात्रों और मरीजों सहित आम यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यह एक अस्थाई निर्णय है और निर्माण कार्य पूरा होते ही उड़ान सेवा अपने पूर्व निर्धारित समय पर फिर से शुरू कर दी जाएगी।

