
बीकानेर से खबर- शादी समारोह में शामिल होना पड़ा महंगा, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, नोखा। नोखा कस्बे में पिछले काफी समय से चोरों का आतंक लगातार बना हुआ है। रविवार रात चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर 50000 नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। पीडि़त मकान मालिक मनोज सोनी ने बताया कि उसका मकान सन् ब्राइट स्कूल के पास है कल वह अपने परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए नोखा गांव गया था और घर पूरी तरह बंद करके गया। सोमवार दोपहर जब वापस गांव से आया तो घर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य कमरों के ताले टूटे हुए थे जहां देखा तो कमरे की अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए मिले टूटी हुई थी जिसमें रखा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने घर में रखे लगभग 50000 नगदी,30 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी लेकर फरार हो गए।
कस्बे में चोरी की वारदात होने का पता चलते ही तत्काल वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने चोरों को पता लगाने की मांग की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल रात से ही मोहल्ले में बिजली नहीं थी। वारदात स्थल के पास कुछ घरो में सीसीटीवी कैमरों में चोरों की फुटेज आ सकती लेकिन कल रात बिज़ली नही थी। घटनास्थल का मौका पुलिस ने मुआयना किया है तथा पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि कस्बे में आज रात्रि से ही गश्त शुरू कर दी गयी है। प्रत्येक वार्ड में बीट कांस्टेबल ओर अन्य पुलिसकर्मी सादा, वर्दी ओर बाईक पर गश्त करेंगे। देर रात आवागमन करने वाले असमाजिक तत्वों पर भी पूरी नजऱ रखेंगे ओर उन पर कारवाई की जायेगी। कस्बे में कुछ शराबियों के पकड़े जाने की भी जानकारी मिली है।


