
बीकानेर साईड की भाषा बोल रहे है, चार बदमाश बापर्दा गिरफ्तार, ज्वैलर्स ने बताई आपबीती






4 बदमाश जोधपुर से बुकिंग पर कार लाए थे। बीकानेर हाइवे पर चारों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। नाकेबंदी में चारों बदमाश पकडे गए।
खुलसा न्यूज, बीकानेर। नागौर शहर में चार बदमाशों द्वारा कार ड्राइवर को बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट करने और कार लेकर भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना गुरुवार रात की है। आरोपी जोधपुर से नागौर चलने का कह कर कार ड्राइवर को बुकिंग पर लाए थे। नागौर पहुंचने से थोड़ा पहले आरोपियों ने पेशाब करने के बहाने कार रुकवाई और फिर अचानक से ड्राइवर को बंधक बना लिया। इसके बाद उससे जमकर मारपीट की गई। सुनसान जगह कार ले जाकर रोक दी और ड्राइवर को नीचे उतारकर एक पेड़ से बांध दिया। बदमाशों ने उसकी जेब से केश, ATM कार्ड, पर्स और दो मोबाइल फोन निकाल लिए और कार लेकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद कार ड्राइवर अपने बंधनों से आजाद होकर हाइवे पर पहुंचा और एक बस को रुकवाकर बस ड्राइवर की सहायता से पुलिस कंट्रोल रुम में वारदात की सुचना दी। नागौर पुलिस अलर्ट हो गई। जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई। देर रात श्रीबालाजी थाना पुलिस ने नाकेबंदी में कार को रुकवा लिया। एक बदमाश नरेंद्र तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया लेकिन बाकी 3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल भाग गए। पुलिस ने पीछा कर तीनों बदमाशों अशोक उर्फ मनीष, वीरेंद्र व गोपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पकडे़ गए चारों आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा रखा है और पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डीडवाना व सुजानगढ़ में भी वाहन चोरी और लूट की वारदात करना कबूल किया है।
जोधपुर में रहता है पीड़ित ज्वैलर्स
दयालपुरा-डीडवाना हाल जोधपुर निवासी मनोज वर्मा पुत्र बजूलाल सोनी ने बताया कि वह जोधपुर में रहता है और सोने चांदी के आभूषण का व्यापार करता है। कभी कभी साथ में अपनी कार किराए पर चलाने का काम भी करता है। 30 मार्च की शाम को अपनी कार लेकर रेल्वे स्टेशन जोधपुर के बाहर खड़ा था। तब रात 10 बजे कमीशन एजेन्ट अरशद भाई ने फोन किया और अपने पास बुलाया। उसने बताया कि चार लोगों को नागौर लेकर जाना है।
भाड़ा तय कर सवारी को बुलाया। चार लड़के उम्र करीब 25-30 वर्ष के पेन्ट शर्ट पहने हुए आए, जो बीकानेर साईड की भाषा बोल रहे थे। एजेन्ट के विश्वास से चारों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया व जोधपुर से नागौर के लिए रवाना हो गया। नागौर पहुंचने से थोड़ा पहले चारों ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रूकवाई।
इसके बाद अचानक उन लोगों ने मनोज को पकड़कर जबरन कार की बीच की सीट पर बैठाकर आंखो पर कपड़ा व हाथ पीछे कर बांध दिए। उनमें से एक गाड़ी चलाने लगा और अन्य लोग उससे मारपीट करते रहे। फिर बीकानेर रोड पर गोगेलाव से पहले रोड के किनारे बबूल की झाड़ियों के बीच गाड़ी से उतारकर ले गए और एक पेड़ के बांध दिया। पर्स में करीब एक हजार रुपए, आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य कागजात व हिसाब की पर्चिया और दो मोबाईल फोन छीन लिए और गाड़ी लेकर चले गए।


