Gold Silver

बीकानेर में जगह-जगह बैठे है बिना डिग्री के डॉक्टर, महिला की हुई मौत, दबाया जा रहा है मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ खाजूवाला। ना जाने कब तक झोलाछाप डॉक्टरों के शिकार लोग होते रहेंगे ? स्वास्थ्य विभाग सवालों के कटघरे में है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जागेगा ?
दरअसल मामला यूं है कि खाजूवाला में जगह-जगह बिना डिग्री के डॉक्टर बैठे है। एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के बाद महिला की मौत हो गई। इस झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी कार्रवाई की थी। आज भट्टे पर मजदूरी करने वाली महिला की मौत हो गई। मजदूर परिवार होने के कारण मामला दबाया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी अमरचंद बुनकर ने कहा कि महिला को मृत अवस्था में हॉस्पीटल लेकर आए थे। उन्होंने एक निजी डॉक्टर के द्वारा उपचार लेने की भी बात कही।

Join Whatsapp 26