
बीकानेर को आज मिलने वाली है बड़ी सौगात, सरकार खर्च करेगी 682 करोड़




बीकानेर को आज मिलने वाली है बड़ी सौगात, सरकार खर्च करेगी 682 करोड़
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के लिए आज बड़ा दिन है। आज सरकार जिले में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकापर्ण करने की तैयारी कर रही है। आज सवेरे ग्यारह बजे से सीएम भजन लाल शर्मा और अन्य कई मंत्रीगण इस आयोजन में मौजूद रहेंगे। शहर को स्कूल, अस्पताल, आवासीय विद्यालय, बिजली, पानी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स देने के साथ ही सड़कों के विकास के लिए भी फंड देने की तैयारी है। आज सवेरे करीब ग्यारह बजे से होने वाले इस आयोजन में सीएम बीकानेर जिले को 682 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट्स देने वाले हैं। गुजरे दो साल में सरकार ने बीकानेर जिले के लिए क्या-क्या किया…? इस बारे में भी सरकारी ने जानकारी साझा की है। मुख्यमंत्री के द्वारा जिन कार्यों का शिलान्यास किया जाना है उनमें , 119 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण, 185 करोड़ के विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं के कार्य, 185 करोड़ के सीवरेज कार्यों का निर्माण, 52 करोड़ के कबीर वाटिका पार्क का कार्य, और 7 करोड़ के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्य प्रमुख हैं। इसके अलावा, 11 करोड़ से अधिक के कृषि से संबंधित कार्य और 9 करोड़ से अधिक के उद्योग विकास कार्य का भी शिलान्यास किया जाना है। वहीं, लोकार्पित परियोजनाओं में 53 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केवी सब-स्टेशन, 38 करोड़ के डांगोली में 132 केवी जीआईएसएस (गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन) के कार्य और 9 करोड़ से अधिक के घराटकर, गढ़-2, कोलासर, शोभासर में 33 केवी सबस्टेशन शामिल हैं, जो क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को मजबूत करेंगे। चिकित्सा क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक के सुखपुरा, भगवानपुरा, चैनसर, श्रीरामपुरा, खारियाबास, ढेकावा व बूचड़ी की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुआ। साथ ही, 2.80 करोड़ से अधिक का राजकीय आवासीय आंबेडकर निःशुल्क महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास भी समर्पित किया जाना है।




