राजस्थान के कई जिलों में अभी भी नहीं हो पा रही कोरोना जांच,बीकानेर में महज 1.75 प्रतिशत

राजस्थान के कई जिलों में अभी भी नहीं हो पा रही कोरोना जांच,बीकानेर में महज 1.75 प्रतिशत

18 जिलों में तो मात्र दो फीसदी टेस्ट भी नहीं
जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप अब कई जिलों में फैल गया है। लेकिन जांचों की रफ्तार अब तक कई जिलों में समान गति से नहीं बढ़ पाई है। अब तक जयपुर में करीब 21 और जोधपुर में करीब 20 प्रतिशत जांचें ही हुई है। 18 जिले तो ऐसे हैं, जहां अब तक कुल जांचों में से दो प्रतिशत से भी कम जांचें हुई है। तेजी से हॉट स्पॉट में बदलते जिलों में भी जांचों की रफ्तार अभी धीमी ही है।
जानें कहां कितनी जांच हुई
अजमेर कुल जांचें 7916 कुल जांचों का प्रतिशत 3.87
अलवर कुल जांचें 5737 कुल जांचों का प्रतिशत 2.80
बांसवाड़ा कुल जांचें 2511 कुल जांचों का प्रतिशत 1.22
बारां कुल जांचें 1307 कुल जांचों का प्रतिशत 0.63
बाड़मेर कुल जांचें 1624 कुल जांचों का प्रतिशत 0.79
भरतपुर कुल जांचें 5892 कुल जांचों का प्रतिशत 2.88
भीलवाड़ा कुल जांचें 14325 कुल जांचों का प्रतिशत 7.01
बीकानेर कुल जांचें 3585 कुल जांचों का प्रतिशत 1.75
चित्तोडग़ढ़ कुल जांचें 5047 कुल जांचों का प्रतिशत 2.47
चूरू कुल जांचें 3114 कुल जांचों का प्रतिशत 1.52
दौसा कुल जांचें 3119 कुल जांचों का प्रतिशत 1.52
धोलपुर कुल जांचें 1942 कुल जांचों का प्रतिशत 0.95
डूंगरपुर कुल जांचें 2128 कुल जांचों का प्रतिशत 1.04
हनुमानगढ़ कुल जांचें 2160 कुल जांचों का प्रतिशत 1.057
जयपुर कुल जांचें 43039 कुल जांचों का प्रतिशत 21.07
जैसलमेर कुल जांचें 2700 कुल जांचों का प्रतिशत 1.32
जालोर कुल जांचें 1535 कुल जांचों का प्रतिशत 0.75
झालावाड़ कुल जांचें 4568 कुल जांचों का प्रतिशत
झुंझूनू कुल जांचें 5722 कुल जांचों का प्रतिशत 2.80
जोधपुर कुल जांचें 39166 कुल जांचों का प्रतिशत 19.17
करौली कुल जांचें 1054 कुल जांचों का प्रतिशत 0.51
कोटा कुल जांचें 11996 कुल जांचों का प्रतिशत 5.87
नागौर कुल जांचें 6470 कुल जांचों का प्रतिशत 3.16
पाली कुल जांचें 1333 कुल जांचों का प्रतिशत 0.65
प्रतापगढ़ कुल जांचें 670 कुल जांचों का प्रतिशत 0.32
राजसमंद कुल जांचें 1490 कुल जांचों का प्रतिशत 0.72
सवाईमाधोपुर कुल जांचें 2992 कुल जांचों का प्रतिशत 1.46
सीकर कुल जांचें 2475 कुल जांचों का प्रतिशत 1.21
सिरोही कुल जांचें 1665 कुल जांचों का प्रतिशत 0.81
टोंक कुल जांचें 5325 कुल जांचों का प्रतिशत 2.60
उदयपुर कुल जांचें 7216 कुल जांचों का प्रतिशत 3.53
अन्य जिले या राज्य कुल जांचें 4420 कुल जांचों का प्रतिशत 2.16

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |