
कोरोना की जद में जकड़ रहा है बीकानेर,फिर रिपोर्ट हुए पॉजिटिव






बीकानेर। बीकानेर लगातार कोरोना की जद में जकड़ता ही जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा दुगुना हो गया है। शहर का हर कोना अब कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुका है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 7 नये पॉजिटिव सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब 1614 जने इस रोग से पॉजिटिव हो गये है।इसके अलावा 1088 रिपोर्ट नेगेेटिव भी आएं है।


