
भागवत कथा व 108 गौरीशंकर कुडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूर्ण, शंकराचार्य के स्वागत के लिए सजने लगा बीकानेर







भागवत कथा व 108 गौरीशंकर कुडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूर्ण, शंकराचार्य के स्वागत के लिए सजने लगा बीकानेर
बीकानेर (नसं)। बीकानेर छोटी काशी के पावन धरा पर 23 मार्च से 29 मार्च तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें 108 गौरीशंकर कुडी महायज्ञ, भागवत सहित शंकराचार्य का बीकानेर आगमन होगा। कार्यक्रम के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर में 24 मार्च को सुबह 5 बजे रेलमार्ग से शंकराचार्य पहुचेंगे। इससे पहले 23 मार्च से भागवत कथा व गौरीशंकर महायज्ञ को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है और शंकराचार्य के आगमन लेकर बीकानेर में उत्साह का माहौल है पूरा शहर सजने लग गया है। शंकराचार्य का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत किया जायेगा। 24 मार्च को सुबह शंकराचार्य महाराज सुबह 5 बजे रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचने पर सैकड़ो भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। श्री जंगलेश्वर 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ जो 23 मार्च से 29 मार्च तक दोपहर 3.30 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा इसमें बैठने के इच्छुक अपना नाम रजिस्ट्रेशन आज रात तक करवा सकते है। इसके साथ ही 23 मार्च से 29 मार्च तक सुबह 12 बजे से 3.30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से आयोजित होगी और संपूर्ण कार्यक्रम भंवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुआं में आयोजित होगा आज शहर के नगर द्वारों का पूजन होगा जिसमें नत्थुसर गेट, जस्सुसर गेट,गोगागेट,शीतला गेट, और कोटगेट और श्री जंगलेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि प्रख्यात पंडित योगेश बिस्सा द्वार शुक्रवार को जलयात्रा व कलश यात्रा निकाली जायेगी। उससे पहले भादाणी बगेची में यज्ञ में बैठने वाले यजमानों द्वारा जल पूजन किया जायेगा। उसके बाद जलयात्रा भादाणी बगेची से रवाना होकर गहलोत से होते हुए यज्ञशाला में मंडप प्रवेश करेगी। सभी कार्यक्रम भंवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुआं पर आयोजित होगें। कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, संतोषानंद सरस्वती जी महाराज, यज्ञाचार्य पंडित योगेश बिस्सा, कमल कल्ला, प्रहलाद सिंह मार्शल, मदन जी पंवार, भागिरथ मल कुमावत , शिव लाल तेजी, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट बजरंग छींपा, झूमर सोनी, किशन लाल मोदी, इन्द्र सिंह राजपुरोहित, सहित अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियां मैं लगें हुए हैं








