
बीकानेर में पड़ रही है तेज गर्मी, रात को हल्की सर्दी, दशहरा से दो दिन 13 जिलों में गरज-चमक के साथ गिर सकता है पानी



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम से राज्य के मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने 5 और 6 अक्टूबर को 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक जो सिस्टम अभी बंगाल की खाड़ी में बना है। वह अगले दो दिन में मूव करते हुए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान की पूर्वी सीमा तक पहुंच जाएगा।
मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश से राजस्थान पहुंचते-पहुंचते ये सिस्टम ज्यादा प्रभावी हो जाएगा। इसके कारण इन एरिया में हवा के साथ आसमान में बिजली चमकने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश के आसार
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 5 अक्टूबर को बारां, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है।
6 अक्टूबर को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 4 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
5 शहरों में पड़ रही गर्मी
अभी के मौसम की स्थिति देखें तो दिन में तेज गर्मी और रात को हल्की सर्दी है। पश्चिमी राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, फलौदी में जहां दिन में तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, सिरोही, जालोर में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।
इन दिनों प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ है। राज्य के कई हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस टोंक में दर्ज हुआ। गंगानगर में भी अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इनके अलावा हनुमानगढ़, करौली, चूरू, बीकानेर, फलौदी और पिलानी में भी दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।

