
तंदूर सा तप रहा बीकानेर, 50 डिग्री तक जाएगा पारा, अलर्ट जारी







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। मई के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। पूरा बीकानेर तंदूर सा तप रहा है। पिछले सालों में मई महीने में राजस्थान के चूरू और फलौदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड भी तोड़ चुका है। इस महीने की शुरूआती पारी इतनी धमाकेदार रही है कि अंतिम दिनों तक बीकानेर सहित कुछ जिलों में पारा 50 के पार होने की आशंका बन गई है।
सात में से छह दिन ऐसे रहे हैं जब बांसवाड़ा समूचे राजस्थान में सबसे गर्म रहा। बांसवाड़ा के अलावा बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, फलौदी, बाड़मेर, करौली और धौलपुर में गर्मी भीषण है। वहीं, अगले तीन दिन राजस्थान में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने जब-जब लू की चेतावनी जारी की है। तब तब बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा और नागौर का नाम लू की लिस्ट में रहा है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लू से कोई राहत नहीं मिली।


