
सौर ऊर्जा का तो नहीं, गर्मी का जरूर हब बन रहा बीकानेर, गर्मी के सीजन में बाहर निकलना हो जाएगा मुश्किल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिना बारिश निकल रहा तेज गर्मी का सीजन जन जीवन को प्रभावित कर रखा है। दिन में तपन के बाद अब रात को भी गर्मी ने जीन हराम कर रखा है। राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में हो रही बारिश वहां के लोगों को राहत दे रही है, लेकिन बीकानेर जिले में उमस भरी के बीच बारिश की आस लिये किसान खून के आंसू रो रहे है। बारिश है नहीं, ऊपर से इस गर्मी ने हर किसी की कमर तोड़कर रखी है। पंखे-कूलर तो मानो कोई काम के ही नहीं, एयर कंडिशनर यानि एसी भी फेल होते नजर आ रहे है। यह स्थित इससे पहले देखी नहीं जा रही थी, इस बार बने हालातों ने सबको हैरान व परेशान कर रखा है। जब बढ़ती गर्मी की कहीं बात होती है तो इसका मुख्य कारण बीकानेर जिले में जगह-जगह लग रहे सोलर प्लांट बताये जा रहे है। जागरूक व पढ़े-लिखे लोगों का मानना है कि गर्मी बढऩे का एक मात्र कारण यहां लग रहे सोलर प्लांट है। जो लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे है। लोगों का मानना है कि एक-दो साल में जिले हर खाली क्षेत्र सोलर प्लांट में बदल जाएगा, जो मानव जाति के साथ-साथ पशु-पक्षियों तथा यहां पर्यावरण के लिए घातक साबित होगा। लोगों का कहना है कि अभी गर्मी बढ़ रही है, जिससे हर कोई परेशान है। आगामी सालों में यहां गर्मी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहेगा और इससे ऊपर भी जा सकता है, इससे नीचे की सोचना तो बेमानी होगा। उस स्थिति में क्या हालात बनेंगे यह सोचने पर कितना डरावाना है। जहां-जहां सोलर प्लांट लगाये जा रहे है वहां-वहां पेड़ों की अंधाधूंध कटाई हो रही है और जहां पेड़ नहीं होंगे और ऊपर सौर ऊर्जा की प्लेंट्स से निकलने वाली किरणे, हर किसी का जीना मुश्किल कर देगी। फिलहाल इस पर कोई बोल नहीं रहा, सब चुपचाप देखते व सहते जा रहे है। जिनको इनसे फायदा वो अपने फायदे पर तुले हुए है, लेकिन जब अपने पर आएगी तो पछताने के सिवाय और हाथ में कुछ रहेगा नहीं।


