[t4b-ticker]

बीकानेर बनता जा रहा है हथियारों का बड़ा बाजार, लगातार बढ़ रही रंगदारी व फायरिंग की वारदातें

बीकानेर बनता जा रहा है हथियारों का बड़ा बाजार, लगातार बढ़ रही रंगदारी व फायरिंग की वारदातें
बीकानेर । बीकानेर शहर में पिछले काफी लंबे समय से व्यापारियो को गैंगस्टर रंगदारी के लिए धमकाते आ रहे है। रंगदारी के पैसे नहीं देने पर फायरिंग कर शहर में दहाशत फैलते नजर आते है। अगर माना जाये तो मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और पंजाब से बड़ी संख्या में अवैध हथियार बीकानेर व राजस्थान लाए जा रहे हैं। इनमें बीकानेर हथियार तस्करों के लिए बड़ा बाजार बन गया है। तस्करों के निशाने पर खासकर युवा वर्ग है, जिन्हें कारतूस बेचे जा रहे हैं। यही हथियार धमकी, फायरिंग और रंगदारी वसूली में इस्तेमाल हो रहे हैं बीकानेर जिले में 59 फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें तीन लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। व्यापारी, आमजन और राजनीतिक परिवार भी बदमाशों के निशाने पर हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता के भाई व व्यापारी के घर पर फायरिंग इसका ताजा उदाहरण है। अगस्त तक पुलिस ने 116 प्रकरण दर्ज कर 125 बदमाशों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 123 हथियार और 328 कारतूस बरामद किए गए। कई मामलों में विदेशी हथियार तक मिले हैं। नागालैंड से फर्जी दस्तावेजों पर लाइसेंस लेने वाले 84 लोग भी चिन्हित किए गए हैं, जिनकी जांच एसओजी और एटीएस कर रही है। इधर, लगातार बढ़ रही फायरिंग और धमकियों ने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आईजी के आदेश पर बनी टीमें: फायरिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने हाल ही में बैठक लेकर बदमाशों को चिन्हित कर सत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के अनुसार, बदमाशों की तलाश और धरपकड़ के लिए सात विशेष पुलिस टीमें बनाई गई हैं।

Join Whatsapp