बीकानेर : नाकाबंदी तोड़कर भगाई इनोवा , पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्यवाही

बीकानेर : नाकाबंदी तोड़कर भगाई इनोवा , पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्यवाही

– नाल पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत आज नाल पुलिस थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण मय टीम ने इनोवा गाड़ी जब्त कर अवैध डोडा पोस्त व नशीली टेबलेट सहित दो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार ावनी चौराहा पर दौराने नाकाबंदी एक इनोवा नंबर पीबी-30आर-3677 जैसलमेर की तरफ से आई जो नाकाबंदी तोड़कर भागी। जिस पर इनोवा गाड़ी का पीछा कर रूकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी में से 13 किलो 360 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 480 नशीली टेबलेट बरामद की। साथ ही पुलिस ने आरोपी अमरीक सिंह उर्फ सुखा पुत्र करतारसिंह निवासी फरीदकोट, गुरबक्श सिंह उर्फ लाडी पुत्र सतपाल संह निवासी फरीदकोट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |