बीकानेर/ रिटायर्ड टीचर्स को पढ़ाने के लिए किया आमंत्रित

बीकानेर/ रिटायर्ड टीचर्स को पढ़ाने के लिए किया आमंत्रित

शिक्षा संबल योजना के तहत बीकानेर में भी करीब डेढ़ हजार पदों पर अस्थायी रूप से रिटायर्ड टीचर्स को लगाया जाएगा। इन टीचर्स को 21 हजार से 30 हजार के रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।

शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने खाली पदों की संख्या सार्वजनिक की। इसमें सर्वाधिक रिक्त पद सेकंड ग्रेड में है। जिससे क्लास छह से आठ तक की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेड सेकंड के विषय अध्यापकों के 679 पद रिक्त पड़े हैं। वहीं ग्रेड फर्स्ट के 141 पद खाली है। लेक्चरर के ये पद रिक्त होने से सीनियर सैकंडरी स्कूल्स में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा ग्रेड थर्ड के लेवल टू के 379 और लेवल वन के 258 पद रिक्त है। ग्रेड थर्ड के लेवल वन के पद रिक्त होने से प्राइमरी स्कृलों की हालत खराब है जबकि लेवल टू में भी विषय अध्यापन प्रभावित हो रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |