बीकानेर से खबर- बिना कोई सूचना रद्द कर दिए इंटरव्यू, अभ्यर्थियों के उड़ गए होश, देखें वीडियो

बीकानेर से खबर- बिना कोई सूचना रद्द कर दिए इंटरव्यू, अभ्यर्थियों के उड़ गए होश, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नौकरी की उम्मीद लेकर अलग-अलग, दूर-दूर जिलों व राज्यों से वॉक इन इंटरव्यू देने के लिए बीकानेर पहुंचे आज बेरोजगारों के हाथ निराशा लगी। मामला बीकानेर के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा निकाली गई एक वैकेंसी से जुड़ा है। हाल ही में संस्थान ने यंग प्रोफेशनल-1 के 16 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। 28 जनवरी को इन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू रखा गया था। आज सुबह करीब 30 से 35 युवक-युवतियां इंटरव्यू देने के लिए बीकानेर पहुंच गए। वे जब संस्थान पहुंचे तो पता चला कि इंटरव्यू रद्द कर दिए गए हैं। ये युवक-युवतियां उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान के चित्तौड?ढ़, आबू, कुचामनसिटी, अजमेर, हनुमानगढ़, चूरू, राजसमंद, जयपुर आदि दूर-दराज के क्षेत्रों से बीकानेर आए थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें इंटरव्यू रद्द होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। ऐसे में निराशा के साथ-साथ आने-जाने में लगा श्रम व अर्थ भी व्यर्थ गया। अभ्यर्थियो ने बताया कि वे पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, उस पर यह फिजूल खर्ची का भार भी पड़ गया है। वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ बीडी शर्मा का कहना है कि इंटरव्यू रद्द किए जाने की सूचना 20 जनवरी को ही संस्थान की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई थी। इसके अलावा जिने अखबारों में वैकेंसी की सूचना जारी की गई थी उन अखबारों में भी इंटरव्यू रद्द करने की सूचना जारी की गई थी। शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत वॉक इन इंटरव्यू रद्द किया गया। इंटरव्यू के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों में एडवोकेट विजय दीक्षित की बहन खुशबू भी शामिल थी। वह माउंट आबू से बीकानेर आईं थी। एडवोकेट विजय दीक्षित का कहना है कि जब अभ्यर्थियों को यहां आकर पता चला कि संस्थान ने इंटरव्यू रद्द कर दिए तो उनके होश उड़ गए। दीक्षित ने बताया कि इंटरव्यू रद्द करने की सूचना एक भी अभ्यर्थी के पास पर्सनल नहीं थी। संस्थान ने अपनी वेबसाइट पर अंदर एक कॉलम में सूचना डाल रखी है वहां तक एक अभ्यर्थी क्यों पहुंचेगा। दीक्षित का कहना है कि जब उन्होंने संस्थान के डायरेक्टर डॉ बीडी शर्मा से इंटरव्यू रद्द करने की जानकारी चाही तो उन्होंने तानाशाही रवैये से जवाब देते हुए कारण बताने से मना कर दिया। दीक्षित ने कहा कि यह सेंटर गोरमेंट का डिपार्टमेंट है जिसका एडीजी दिल्ली में बैठते हैं, उन तक शिकायत पहुंचाई जाएगी। साथ ही वॉक इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी भी इसकी शिकायत करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |