
बीकानेर- इंटर्न डॉक्टर्स आंदोलन पर:कल से करेंगे दो घंटे का बहिष्कार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। एमबीबीएस कर रहे इन्टर्न डॉक्टर्स ने अपने मासिक भत्ते (स्टाई पेंड) बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। रविवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में मोमबत्ती जलाकर विरोध जता रहे इन डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांग नहीं मानी गई तो सोमवार से आंदोलन का पहला पड़ाव शुरू हो जाएगा और दो घंटे तक नॉन कोविड ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि 16 व 17 मई को सुबह आठ से दस बजे तक नॉन कोविड ड्यूटीज का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं 18 मई से यह डॉक्टर्स सुबह आठ से दस बजे तक कोविड व आईसीयू की ड्यूटी का भी बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार ने हमारे स्टाई पेंड में बढ़ोतरी नहीं की तो पूर्णकालिक बहिष्कार किया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |