
बीकानेर/ लोन लेकर नहीं भरी किश्तें, दो गांवो के 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र में लोन लेकर किश्तें नहीं भरने की स्थिति में डिफाल्टर ऋणियों के खिलाफ सख्त कार्यवाहियों का दौर जारी है। ऋण देने वाले बैंक, फाईनेंस कम्पनियां अब डिफाल्टरों के खिलाफ कुर्की, निलामी व मुकदमे जैसे कदम उठा रहे है एवं इसी क्रम में मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के छह जनों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला एस.के. फाईनेंस लिमिटेड ने करवाया है। एस.के. फाईनेंस के कार्मिक मोहनसिंह राजपूत ने श्रीडूंगरगढ़ के गांव हथाना जोहड़, इंदपालसर बड़ा के निवासी सीताराम, उसकी मां कमला देवी एवं मनोज कुमार के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में महिंद्रा बोलेरो गाड़ी पर छह लाख छप्पन हजार छह सौ सैंतालीस रुपए का लोन लेने एवं बाद में लोन नहीं भरने व गाड़ी को खुर्द बुर्द कर देने का आरोप लगाया है। इसी प्रकार मोहनसिंह द्वारा ही गांव लोढेरा के निवासी तोलाराम, उसके भाई ओमप्रकाश एवं सुंडाराम के खिलाफ भी बोलेरो जेडएलएक्स पर छह लाख अठानवें हजार एक सौ चौरानवे रुपए का लोन लेने एवं बाद में किश्तें भी नहीं भरने और वाहन खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। बैंक द्वारा दोनो मुकदमे जरिए इस्तागासा दर्ज करवाए गए है। दोनो मुकदमों में लोन लेने वाले के साथ साथ को सहऋणी एवं गारंटर को भी मुल्जीम बनाया गया है।


