बीकानेर – रातों को उठ-उठ कर रोता था मासूम , दिल में छेद का किया ऑपरेशन, जल्द मिलेगी छुट्टी

बीकानेर – रातों को उठ-उठ कर रोता था मासूम , दिल में छेद का किया ऑपरेशन, जल्द मिलेगी छुट्टी

मणिपाल अस्पताल में हुआ दिल में छेद का निशुल्क ऑपरेशन

बीकानेर । 1 साल का मासूम आदित्य अब सिर्फ मुस्कुरा ही नहीं रहा खिलखिला भी रहा है। जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। उसने फिर से मां का दूध पीना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आदित्य का जयपुर के मणिपाल अस्पताल में दिल में छेद का निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। झझू, कोलायत निवासी पिता विशनाराम नायक और मां पूनम ने राहत की सांस ली है। 1 साल पहले जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में जब आदित्य का जन्म हुआ तो परिवार की खुशियों का ठिकाना ना रहा लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आ गया कि आदित्य को कुछ स्वास्थ्य समस्या है। जांच कराने पर पता चला कि आदित्य के दिल में छेद है। यह जानकर तो सभी के पैरों के तले जमीन खिसक गई। चिकित्सकों ने फिर भी उम्मीद जताई कि उम्र के साथ यह समस्या धीरे धीरे खुद ब खुद ठीक हो जाएगी अन्यथा ऑपरेशन करना होगा। विशनाराम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और परिवार खेती मजदूरी पर निर्भर है। ऐसे में हारी बीमारी और ऑपरेशन जैसे खर्च तो उनके लिए और भी बड़ी समस्या की तरह थे। आदित्य अपने ननिहाल मंडोर से अपने घर झझू आ गया था लेकिन अब भी उसकी समस्या जारी थी। जैसा कि मां पूनम बताती है कि वह रोज रात को उठ-उठ कर रोता था मानो बहुत तकलीफ में हो। यहां आंगनवाड़ी में उसका दाखिला करवा दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल द्वारा जब आंगनबाड़ी के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई तो आदित्य की समस्या के बारे में जानकारी मिली। दल प्रभारी डॉ उदय सिंह द्वारा जांच कर उसे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। पीबीएम अस्पताल में पुनः जांच से स्पष्ट हो गया कि आदित्य का मर्ज़ ठीक नहीं हो रहा है और ऑपरेशन ही इसका हल है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप को जब इस प्रकरण की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत आदित्य की फाइल को ऑपरेशन के लिए आगे बढ़ा दिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ आरके गुप्ता के नेतृत्व में एडीएनओ डॉ मनुश्री सिंह व डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार द्वारा लगातार फॉलो अप कर ऑपरेशन के लिए अप्रूवल प्राप्त किया गया। गत 28 जनवरी को जयपुर स्थित निजी अस्पताल मणिपाल हॉस्पिटल में आदित्य का सी एच डी ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। सर्जन डॉ विक्रम गोयल की टीम ने आदित्य को जैसे नई जिंदगी दे दी है। जहां 2 से 3 लाख रुपए लग जाते वही एक पैसा भी जेब से नहीं लगा। पूरा परिवार बहुत खुश है और आरबीएसके जैसी जीवनदायी योजना चलाने के लिए सरकार का तहे दिल से आभार जताते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |