
बीकानेर- फायरिंग की सूचना, दो के पैरों में और एक के हाथ में लगी गोली!






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ में आबकारी पुलिस द्वारा फायरिंग की सूचना मिली है। डबली-जमुना घाट पर फायरिंग होने के समाचार मिले है। मौके पर दो के पैरों में व एक के हाथ में गोली लगने की सूचना मिली है।


