बीकानेर – शराब ठेका खुला होने की मिली सूचना, पहुंची एसडीएम, हुई बड़ी कार्रवाई 

बीकानेर – शराब ठेका खुला होने की मिली सूचना, पहुंची एसडीएम, हुई बड़ी कार्रवाई 

श्रीडूंगरगढ़  । श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम की अगुवाई में प्रशासनिक अमला दाे दिनाें से सक्रिय हाेकर जन अनुशासन पखवाड़े की गाईडलाइन की पालना करवाने के लिए मैदान में है। गुरूवार काे एसडीएम दिव्या चाैधरी, तहसीलदार महावीर प्रसाद, गिरदावर गिरधारीलाल, पूनमचंद व पटवारी जयप्रकाश मीणा की टीम ने गांव सूरजनसर, उदरासर, गुंसाईसर, डेलवा में दाैरा किया एवं संक्रमिताें से भी मुलाकात कर उनके पुरे परिवार काे सख्त क्वारींटीन हाेने के निर्देश दिए। इस दाैरान ग्रामीणाें, ग्रामीण व्यापारियाें से भी काेविड गाइडलाइन की पालना के लिए समझाईश की गई एवं कई छाेटे चालान भी काटे गए। इन गांवाें से लाैट कर श्रीडूंगरगढ़ अाते हुए रास्ते में गांव गुंसाईसर बड़ा का शराब ठेका खुला मिलने की सुचना मिली। इस पर एसडीएम सहित पुरी टीम ठेके पर पहुंच गई एवं 11 बजे बाद ठेका खाेलने काे गाईडलाइन की अवहेलना मानते हुए ठेके पर 25 हजार रुपए का बड़ा जूमार्ना लगाया। एसडीएम ने बताया कि काेविड़ नियमाें की अवहेलना करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रखी जाएगी।

हालांकी मुख्य ठेका ताे बंद था अाैर पास की दुकान, जिसमें सेल्समैन रहता था वह खुली थी, टीम ने दुकान में रिहायश काे नहीं माना एवं दुसरी दुकान काे भी ठेके का ही हिस्सा मानते हुए जुर्माना लगा दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |