
बीकानेर/ शिक्षा विभाग में प्रभावशाली नेताओं का बोलबाला, सिफारिश जितनी दमदार उतनी ही नजदीक मिलेगी स्कूल






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । टीचर्स ट्रांसफ़र 15 जुलाई के बाद के बाद ही शुरू होगा।हर बार की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग में प्रभावशाली नेताओं का बोलबाला है। जो जितना ज्यादा प्रभावशाली है, सिफारिश दमदार है, उसे उतनी ही नजदीक स्कूल मिलने वाली है। तबादलों में पहली प्राथमिकता मंत्रियों को मिल रही है। मंत्रियों ने अपने क्षेत्र की जो सिफारिश की है, उनके तबादले किए जाएंगे। इसके बाद सामान्य कांग्रेस विधायकों की सिफारिश मानी जा रही है। अगर कहीं कांग्रेस विधायक नहीं है तो कांग्रेस प्रत्याशी को भी मौका मिल रहा है।


