बीकानेर: लाठी-सरियों से कर दिया अंधाधुंध हमला, पढ़ें पूरा प्रकरण

बीकानेर: लाठी-सरियों से कर दिया अंधाधुंध हमला, पढ़ें पूरा प्रकरण

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध शराब बेचने से मना करने पर ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट करने व हजारों रुपए छीनकर ले जाने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है। मामले की जांच एएसआई सुगनचंद को सौंपी गई है।

यह है पूरा मामला
नोखा थाने में भैरूसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मोरखाना अगुणा तह. नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह ग्राम मोरखाना स्थित शराब की दुकान में सैल्समैन है । शनिवार रात को वह ओर उसका साथी भैरूसिंह पुत्र जेठूसिंह राजपूत निवासी मोहनपुरा बास नोखा दोनों ठेका बंद करने के बाद अपने चाचा करणीसिंह की जीप में बैठकर ग्राम किरतासर गये तो वहां भगवन्तसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत जिसकी किरतासर गांव स्थित गट्टे के पास अवैध शराब बेच रहा था, उसे शराब बेचने से मना किया तो उम्मेदसिंह पुत्र करणीसिंह, जितूसिंह पुत्र करणीसिंह, भवानीसिंह पुत्र नारायणसिंह जाति राजपूत निवासी किरतासर व दो अन्य लोग हाथों में लाठियां व लोहे की राड लेकर आये मुझे और मेरे साथी के ऊपर लाठियो व राड़ों से हमला कर दिया। इस दौरान गाड़ी के कांच, बम्पर , बोडी को तोड़ दिया। वारदात के दौरान भवानीसिंह ने मेरे शर्ट की जेब में रखे छह: हजार रुपए भी छीन लिए। मारपीट के दौरान मोटरसाइकिल पर ओमसिंह राजपूत निवासी सिड्ठा जो मेरे साथ मोरखाना स्थित दुकान प सैल्समेन है आया तो बीच बचाव कर हमें छुड़ाया। ओमसिंह की बाइक पर लोहे की राड से सभी ने वार किया जिससे बाइक टूट गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |