
बीकानेर : महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में भारत-इंग्लैंड की सेना साथ में करेगी युद्धाभ्यास, अपने-अपने हथियारों के साथ पहुंचेंगे दोनों सेना के जवान



बीकानेर : महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में भारत-इंग्लैंड की सेना साथ में करेगी युद्धाभ्यास, अपने-अपने हथियारों के साथ पहुंचेंगे दोनों सेना के जवान
बीकानेर। भारत और इंग्लैंड के बीच एक बार फिर महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास होगा। इस संयुक्त युद्धाभ्यास की शुरुआत 17 नवम्बर से हो रही है, जिसमें दोनों देशों के जवान अपने-अपने मॉडर्न हथियारों के साथ पहुंच रहे हैं। भारत-यूके संयुक्त अभ्यास “अजय वारियर” का ये 8वां एडिशन है। जो सोमवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) में शुरू होगा। अगले कुछ दिनों तक दोनों देशों के जवान अपनी-अपनी तकनीक के साथ युद्ध का अभ्यास करेंगे। आतंकवाद सहित सीमा पर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर दोनों देश अपने अपने अनुभव शेयर करेंगे।




