
बीकानेर- फड़ बाजार में लडक़ी के साथ अश्लील हरकतें, भिड़े दो परिवार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित फड़बाजार के पठानों के मोहल्ले के दो परिवार आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों ने अब एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोटगेट थाने में परस्पर मामले दर्ज कराये हैं। फड़ बाजार में पठानों के मोहल्ले के निवासी परिवादिया ने गुरुवार 3 जून को सुबह पौने बारह बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि फड़ बाजार में पठानों के ही मोहल्ले के निवासी इरफान पठान, असलम पुत्रगण कदीर अहमद, शबनम पठान पत्नी जहूर पठान, दानेश, आवेश, मुस्कान पुत्र-पुत्रीगण जहूर खान, असलम पठान व जहूर खान आदि उसके बेटे के साथ गंदी हरकतें करते रहते हैं। इसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने शुक्रवार गत माह 28 मई को शाम 4 से 4.30 बजे के बीच पठानों के मोहल्ले में उसके बेटे को पीटा तथा परिवादिया की लज्जा भंग करने का प्रयास किया।
दूसरी ओर इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से गुरुवार 3 जून को दोपहर लगभग 12.30 बजे दर्ज मामले में परिवादी ने बताया कि फड़ बाजार में पठानों के मोहल्ले के निवासी आरोपी मलिक, परवीन, जगशेर ने गत माह शुक्रवार 28 मई की शाम 6 बजे उसकी पुत्री के साथ गंदी हरकतें की। पुत्री की लज्जा भंग करने का प्रयास किया तथा परिवादी व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एएसआई चैनदान को सौंपी गई है।


